छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

सांसद सोनी को भनपुरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई दी


रायपुर। रायपुर के लोकप्रिय सांसद सुनील सोनी के जन्मदिन पर भनपुरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय कटोरा तालाब सिंचाई कॉलोनी में जाकर सांसद सुनील सुनील सोनी से भेंटकर पुष्पहार पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनके जन्मदिन की बधाई दी एवं उनके कार्यों की सराहना की!भनपुरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि महापौर रहते हुए आप ने सर्वप्रथम 26 ग्रामीण अंचलों के गांवो को नगर निगम सीमा में शामिल किया उनमें से एक भनपुरी भी था! भनपुरी के विकास में आप के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता! वही भनपुरी के दुर्गा मंदिर में दीर्घायु के लिए हवन पूजन किया एवं राहगीरों को प्रसाद वितरत किया! सांसद सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें जलपान कराया! इस अवसर पर भाजपा नेता लोकेश कृष्ण दुबे, सोमनाथ यादव, नरेंद्र यादव, रुपेश राइकोपन्ड, ईला रामप्रसाद राव, रूद्रमणि सेन, अरविंद, रोशन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button