प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रक ने 4 बसों वा दो छोटे वाहनों को मारी टक्कर

कटरा। प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रक ने 4 बसों वा दो छोटे वाहनों को मारी टक्कर जिसमे 2 बस पलट गई तथा 2 बसों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ सड़क के किनारे की 3 दुकानें पूर्ण रूप से खंडहर में तब्दील हो गई वहीं सड़क के किनारे पंक्चर की दुकान चला रहा युवक अनियंत्रित हुए ट्रक के क्राउन के पास टायर से दबा हुआ मिला पूरा मामला यह है की घटना प्रातः5 बजे की है ट्रक प्रयागराज की ओर प्लाई लाद कर जा रहा था चूंकि प्रयागराज के जल्दी पहुंचने के लिए ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी और ट्रक का अगला टायर फटने की वजह से ट्रक नियंत्रण से बाहर हुआ सबसे पहले डिवाइडर से टकराया उसके बाद सड़क के दूसरे और खड़ी बसों और दुकानों को टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसा हालांकि किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है लेकिन सड़क के किनारे पंक्चर की दुकान में सो रहा युवक घायल हुए और दुकानें पूर्ण रूप में क्षतिग्रस्त हो गई है।
