रायपुर जी.पी.ओ.एवं छ.ग. परिमंडल कायार्लय रायपुर के मार्गदर्शन में पोस्टक्रासिंग व फिलाटेली हाॅबी कार्यशाला आयोजित

रायपुर। भारतीय डाक विभाग कायार्लय वरिष्ठ डाकपाल रायपुर जी.पी.ओ. के द्वारा एवं छ.ग. परिमंडल कायार्लय रायपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 26.11.2022 को रायपुर जी.पी.ओ. में पोस्टक्रासिंग व फिलाटेली हाॅबी के सन्दर्भ मे कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टकाड, पत्र तथा फिलाटेली से संबधित रोचक जानकारियांॅ प्रदान की गई, इस अवसर पर खासतौर पर आधुनिक युग में पोस्टक्रासिंग के महत्व के बारे मे बताया गया कि कैसे आप 200 से अधिक देष के लोगों के साथ पोस्ट भेज व प्राप्त कर सकते है, पोस्टकाडर् के आदान-प्रदान से कई देषों के व्यक्तियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड सकते है आज के इस आधुनिक इलेक्ट्रानिक युग में जहाॅ तकनीकी के माध्यम से सुचना का आदान प्रदान सरल हुआ है, वही भावनात्मक जुडाव की कमी महसुस हो रही है, जो कि पोस्टक्रासिंग के माध्यम से दुर किया जा सकता है।
इस अवसर पर राजकुमार काॅलेज रायपरु, देषबन्धु स्कुल रायपुर, कुसुमताई दाबके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 150 से अधिक छात्र, छात्रायें, प्राचायर् तथा षिक्षक-षिक्षिकायंे के द्वारा उत्साह पुवर्क भाग लिया, विद्याथिर्यों व शैक्षणिक स्टाफ के द्वारा डाक विभाग के संदभर् में महत्वपुणर् जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके प्रष्नों का उत्तर प्रााप्त किया गया।
इस अवसर पर श्री दिनेष कुमार मिस्त्री निदेषक डाक सेवाये, छ0ग0 परिमंडल रायपुर द्वारा पोस्टक्रासिंग व फिलाटेली के संबध में शैक्षणिक प्रस्तुतीकरण दिया गया। सााथ ही इस अवसर पर, श्री के0पी0वमार् वरिष्ठ डाकपाल रायपुर जी0पी0ओ0, श्री सौरभ असाटी सहायक निदेषक डाक, श्री एन0के0राजपाल सहायक निदेषक, श्री जे0एस0पारधी सहायक निदेषक, प्रसिद्व फिलाटेलीस्ट श्री एम0के0ठाकरे फिलाटेलीस्ट श्री अंकित अग्रवाल तथा परिमंडल कायार्लय व रायपुर जी0पी0ओ0 के कमर्चारी उपस्थित रहे। इस कायर्क्रम के द्वारा डाक सुविधा का लाभ लेने पहुंचे ग्राहको को भी जागरूक किया गया जिससे आम जनता के द्वारा भी इस कायर्क्रम का लाभ उठाया गया, इस प्रकार यह कायर्क्रम अत्याधिक सफल रहा भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कायर्क्रम भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित किया जाता रहेगा।

