छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

गुरुकुल कॉलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बरोदा में आयोजित

रायपुर। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम बरोदा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 19 नवंबर से 25 नवंबर तक किया जा रहा है कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रात्रि लहरी द्वारा शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन उदघाटन समारोह दूसरे दिन ब्लड डोनेशन शिविर ,तीसरे दिवस सिकलसेल परीक्षण चौथे दिवस नेत्र परीक्षण व पाचवे दिवस बॉडी चेकअप और प्रत्येक दिवस बौद्धिक परिचर्चा में अलग अलग विषय के विशेषज्ञ द्वारा विषय की जानकारी जायेगी । कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि छ ग योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी ,विशेष अतिथि योग आयोग के सचिव एम एल पांडे जी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जी , जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती जी, एनएसएस प्रमुख डॉ नीता बाजपेई जी व अध्यक्षता कर रहे शाषि निकाय के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी जी रहे ।ज्ञानेश शर्मा जी द्वारा स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा योग को सभी स्वयंसेवक अपने जीवन में उतारने व स्वस्थ रहें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेस्वरी जी द्वारा अपने ऊर्जावान उद्बोधन से सभी स्वयंसेवकों को कहा कि आज के युवा कल के भविष्य हैं और आज जो जिम्मेदारी को आप ने उठाई है निसंदेह सराहनीय है जिला समन्वयक डॉ नीता बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप आज जिस उद्देश्य से इस गांव में आए हैं उसको पूरा करेंगे और बदलाव ले के आएंगे ।

कार्यक्रम में गुरूकुल महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सन्ध्या गुप्ता, हाई स्कूल की प्राचार्य ममता सिंह व सरपंच दामिनी महिलांग जी उपस्थिति रहे।दूसरे दिवस ब्लड डोनेशन एचडीएफसी बैंक द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से ब्लड डोनेशन किया गया जिसमें एच डी एफ सी बैंक के डिप्टी वाईस प्रेसिडेंट एंड करेंसी चेस्ट हेड प्रशांत ककोडे ,स्वयं सेवकों व बरोदा गांव वासियो ने ब्लड डोनेट कर पूरा सहयोग किये जिसमे श्रीमती अर्चना जी, राजा शर्मा , दुष्यंत मानिकपुरी , चुन्नु साहू, हेमंत शर्मा, तरूण साहु व समस्त बरौदा ग्रामवासी शामिल हुए व बौद्धिक परिचर्चा में विधिक साक्षरता विषय पर व्याख्यान देने डॉ वेनुधर रोहतिया पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट से है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button