छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

‘Beauty with Brain’ बनी छत्तीसगढ की कामिनी साहू

नई दिल्ली। मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कॉसमॉस बीआरपी प्रोडक्शन के द्वार चयन किए सभी राज्यों के मिसेज मिस मिस्टर नई दिल्ली में आयोजित टिवोली इंटरनेशनल होटल में सभी प्रतियोगी 12 नवंबर को पहुंचकर तैयार होकर कोरियोग्राफर सिद्धार्थ चौधरी के साथ सभी कंटेस्टेंट ने अपना इंटरव्यू और ग्रुमिंग क्लासेस की तैयारी की। इसके बाद सभी कंटेस्टेंट ने अपनी संस्कृति की छवि की छटा बिखेरते हुए सभी राज्यों से आए मिसेज, मिस और मिस्टर ने ट्रेडिशनल राउंड में अपने-अपने राज्यों की वेशभूषा धारण करते हुए छत्तीसगढ़ की कामिनी साहू ने अपनी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दिखाते हुए रामनामी परिवार का पूरा वेशभूषा धारण करते हुए गोदना और मयूरपंख की विशेषता बताते हुए ,अपने आपको वहां प्रस्तुत किया गेस्ट ऑफ ऑनर के सामने अपनी राजकीय गीत, नृत्य की भी प्रस्तुति दी क्योंकि टैलेंट राउंड का एक हिस्सा था और सभी जजों का दिल जीता। दूसरे दिन 13 नवंबर को फिनाले राउंड में सभी राज्यों से आए कंटेस्टेंट ने और छत्तीसगढ़ की कामिनी साहू ने रैंप वॉक करते हुए मॉडलिंग करते हुए सारे राउंड के बाद सभी कंटेस्टेंट के साथ प्रश्नोत्तर राउंड हुए। जिसमें कामिनी साहू को पूछा गया कि आपकी जिंदगी मे आपकी रोल मॉडल कौन है कामिनी साहू ने अपनी”” मां “”को रोल मॉडल बताते हुए और ईश्वर को धन्यवाद देते हुए अपने प्रश्न का उत्तर दिया ।वी आर पी प्रोडक्शन की फाउंडर और ऑर्गेनाइजर डॉ रितु राकेश और पल्लवी प्रजापति , जजेस मिसेज़ वर्षा पांडेय मैडम , मिस खुशबू मैडम , मिस बिथिका मैडम,गेस्ट ऑफ ऑनर नूतन मैडम ने अपनी उपस्थिति के साथ जजमेंट करते हुए छत्तीसगढ की कामिनी ने टॉप 10 में जगह बनाती हुई “”ब्यूटी विथ ब्रेन”” का खिताब करते हुए छत्तीसगढ का नाम रोशन किया।

कामिनी साहू एक शिक्षिका होते हुए उन्होने कहा कोई काम अच्छा बुरा नहीं होता उसे सिर्फ दिल से किया जाए तो कामयाबी आपकी कदम चूमती है। कामिनी साहू शिक्षिका कहती है की उनको सहयोग , समर्थन पूरा परिवार उनकी बेटी ऋषिता और स्कूल की शिक्षिकाओं ने किया साथ ही महिला सशक्तिकरण को मेसेज दिया की आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे रहे और हर वो काम करे जो वो करना चाहती है आगे बढ़ना चाहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button