मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कास्मोस 22 में छग की कामिनी साहू चयनित


रायपुर। मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कास्मोस वीआरपी प्रोडक्शन के द्वारा सितंबर में हुए ऑडिशन ऑनलाइन इंटरव्यू जिसमें इंटरव्यू को पार करते हुए और कैट वॉक प्रश्न उत्तर राउंड आदि ऑनलाइन के माध्यम से कंटेस्टेंट कामिनी साहू पर कर फाइनलिस्ट के रूप में छत्तीसगढ़ से हुआ चयन हुआ है कामिनी सहायक शिक्षिका है जो कि प्राथमिक शाला शंकर नगर खम्हारडीह में पदस्थ है। एक फाइनलिस्ट के रूप में मिस इंडिया इंटरनेशनल कॉसमॉस में सलेक्शन से बहुत खुश हैं और अपने छत्तीसगढ़ को भी रिप्रेशन करने का उन्हें मौका मिल रहा है जिसमें अपने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा को एवं अपने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सांस्कृतिक छटा को भी बिखेरने के लिए अति उत्सुक है कामिनी साहू का कहना है जीवन में कोई एक काम से ही इंसान नहीं जाना जाता वह बहुत से ऐसे कार्य कर सकता है जिससे वह अपनी छवि हर दिशा में भी बिखेर सकता है जिससे उसका व्यक्तित्व हर तरह से हर जगह पर नए कार्यों के रूप में निखर कर आता है। पूरे भारत देश से आए अलग-अलग राज्यों से कंटेस्टेंट के साथ 13 नवंबर 2022 को दिल्ली में आयोजित इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर अपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहती हैं और एक जीत हासिल कर अपने बेटी को,,, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,,अपने सुनहरे पंख नवाचार को नया आयाम देना चाहती है।

