काशी विहार समाज जन कल्याण समिति टेगना छठ तालाब हीरापुर मे छठ महापर्व बडी धूमधाम से मनाया गया- अजय तिवारी

रायपुर। छत्तीसगढ रायपुर अजय नाथ तिवारी कहा कि यह प्रकृति की उपासना का पर्व है। यह उगता एवं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का पर्व है। इस पर्व में कोई भेद-भाव नहीं होता, न कोई राजा होता और न कही कोई रंक होता है। सबके प्रति समान भाव रहता है। अजय नाथ तिवारि ने कहा कि इस पर्व में कठिन तपस्या के बाद सूर्य की उपासना की जाती है। वास्तव में सूर्य ऊर्जा का स्रोत होता है। सूर्य की उपासना के बाद हम सभी में ऊर्जा का संचार होता है
अजय तिवारी ने बताया कि छठ त्यौहार दुनिया मे ऐसा मात्र एक त्यौहार है जिसमे डुबते सूर्य एव उगते सूर्य की पूजन और आराधना किया जाता है ।
यह पूजा भगवान भास्कर और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित है यह त्यौहार अनुष्ठान कठोर है यह पर्व चार दिनो के अवधि मे मनाया जाता है इस व्रत मे पवित्र स्नान उपवास और पीने के पानी से दूर रहना है और लम्बे समय तक जल मे खड़ा होना और प्रसाद प्रार्थना और भगवान भास्कर को अर्घ्य देना मुख्य है ।बिहार एव पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग जिस देश या राज्य मे रहते है वे वहा ही छठी मैया की आराधना एव पूजन करते है वे वहा आपनी संकृति को आज भी बचाये हुऐ है और इस पर्व की खासियत है इसे सभी धर्म के लोग शामिल
तथा पिछले आयोजन कि तुलना मे इस वर्ष दुगना से अधिक श्रद्धालु छठी मैया के इस महापर्व मे शामिल हुए हैउन्होने छठी मैया सभी भक्तगण मनोकामना पूर्ण करे।

इस मोके पर विधायक विकाश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेश मूडत संजय श्रीवास्तव पार्षद पूर्व पार्षद अध्यक्ष अजय नाथ तिवारी ,शिव कुमार ठाकुर, सुधीर शर्मा ,पिंटू यादव, नवीन सिंह, सुमन सिंह, शंकर दास ,जितेंद्र तिवारी ,धीरज मिश्रा ,ध्रुव सिंह, धनजी सिंह, गौतम सिंह, अजय वर्मा,
