छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा की पहल से कौटिल्य अकेडमी एवं अदानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में चल रहा निशुल्क कोचिंग


निशुल्क पीएससी व्यापम कोचिंग से पुसौर के छात्रों में हर्ष…

रायगढ़:- छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला जो कि केवल औद्योगिक गतिविधियों ही हेतु ही जाना जाता वहां जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा की पहल से कौटिल्य अकेडमी एवं अदानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क कोचिंग प्रारंभ की गई है! यह कोचिंग 27 अक्टूबर से प्रारंभ हुई है कोचिंग प्रारंभ करने हेतु सर्वप्रथम एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 296 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया उसके पश्चात प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई जिसके परिणाम के अनुसार एक मेरिट लिस्ट बनाकर सभी छात्रों का साक्षात्कार लिया गया।


साक्षात्कार के पश्चात 40 बच्चों का चयन किया गया पुसौर जैसे छोटे क्षेत्र में निशुल्क पीएससी व्यापम रेलवे एसएससी की कोचिंग छात्रों हेतु किसी वरदान से कम नहीं है एक और जहां शिक्षा के बढ़ती हुई थी और ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जो रायपुर बिलासपुर दिल्ली जैसे नगरों में जाकर शिक्षा का खर्च व नहीं कर सकते उनके लिए घर बैठे ही पीएससी व्यापम एवं एसएससी की तैयारी देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान द्वारा घर बैठे ही कराई जा रही है जिसका श्रेय जिला पंचायत के सीईओ अविनाश मिश्रा सतीश शर्मा अदानी फाउंडेशन को जाता है जिनके प्रयासों से असंभव कार्य संभव हो पाया प्रत्येक कार्य में प्रारंभ में रुकावट आती है परंतु रुकावट को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ना ही पुरुषार्थ सतीश शर्मा प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का एक जाना माना नाम है जिन्हें पी व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है जिस के अनुभव का लाभ उठाकर रायगढ़ के सैकड़ों छात्र व्यापम शिक्षक भर्ती रेलवे में चयनित हो चुके हैं कॉल के पश्चात में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों हेतु निशुल्क कोचिंग सतीश शर्मा द्वारा प्रदान की गई जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने लाभ लिया इनकी लोकप्रियता इसी बात से लगा सकते हैं कि रायगढ़ के छात्र इन्हें छत्तीसगढ़ का खान सर और सुपर थर्टी के आनंद कुमार पार्ट टू कहते हैं सतीश शर्मा ने बताया कि निशुल्क कोचिंग की प्रशंसा शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों के अलावा मंत्री विधायक गण भी कर रहे हैं एवं उनकी इच्छा है कि से रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉक में प्रारंभ कराया जाए। सतीश शर्मा प्रतिदिन उस और में 2 घंटे का समय छात्र हेतु निकालते हैं जिनका मार्गदर्शन लेने हेतु पुसौर के साथ-साथ सरिया बरमकेला चंद्रपुर छोटे भंडार बड़े भंडार आसपास के छात्र दूर-दूर से आ रहे हैं बिना सही मार्गदर्शन के सफलता नहीं मिल पाती अगर छात्र पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करें तो निश्चित ही उन्हें यह कोचिंग अवश्य सफलता दिलाएगी और उस और के इतिहास में यह निशुल्क कोचिंग स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगी सतीश शर्मा ने बताया कि अगर प्रशासन का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो बहुत ही जल्द सभी ब्लॉक में निशुल्क कोचिंग प्रारंभ की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button