बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार के साथ छत्तीसगढ़ के धनुष विकास सिंह ने किया बॉलीवुड फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट का काम…!!



रायगढ़:- टॉलीवुड की तर्ज पर बनी पहली छतीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध जिसने छत्तीसगढ़ पर तहलका मचाया उस फिल्म के कलाकारों की बहुत वाहवाही हुई और दर्शकों ने उसे खूब सराहा इसी फिल्म के कलाकार बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार अपने पूरी टीम के साथ रायगढ़ जेएसपीएल में नेशनल अवार्ड विनिंग साउथ फिल्म का रिमेक की शूटिंग के लिए आए जिसमे शहर के कलाकारों ने भी जूनियर आर्टिस्ट के रूप में फिल्म में काम किया! जिसमे इस्थानी कलाकार,लोक गायक,अभिनेता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की टीम ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम किया, जिसमें प्रेम युद्ध के विकास सिंह (छत्तीसगढ़ का धनुष)गगन कातोरे केतन सिंह गहलोत ने भी अपने अभिनय का जादू चलाया है, अभिनेता अक्षय कुमार ने सभी कलाकारों का अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी, अक्षय कुमार का कला नगरी रायगढ़ में फिल्म शूटिंग के लिए आना निश्चित गौरव का विषय है और उनके साथ काम करने का अवसर मिलना और टीम का हिस्सा बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है!!