मेंटल हेल्थ डे पर हिंदू हाई स्कूल में हुआ जागरूकता अभियान,1 माह तक चलेगा अभियान


रायपुर। 10 अक्टूबर मेंटल हेल्थ डे पर हिंदू हाई स्कूल में हुआ जागरूकता अभियान- मनोवैज्ञानिक अध्ययन शाला के तत्वाधान में सभी स्कूल एवं कॉलेज में 1 माह तक चलेगा अभियान।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत मनोविज्ञान अध्ययन शाला द्वारा एक माह विभिन्न स्कूल एवं कालेजों में मेंटल हेल्थ डे के आयोजन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य कैसे लोग आज व्यस्तता के बावजूद स्वस्थ रहें इस पर विभिन्न टिप दिए जाएंगे।

इस कड़ी में हिंदू हाई स्कूल में आज डॉ प्रभावती शुक्ला विभाग अध्यक्ष के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को मेडिटेशन, एंजायटी,डिप्रेशन आदि विषयों पर जानकारी प्रदान कर कैसे इनसे उबर कर अपने जीवन जीने की कला तथा अनुशासित जीवन जीने के फायदे को सारगर्भित ढंग से समझाया गया । हिंदू हाई स्कूल के प्राचार्य श्री देशमुख द्वारा बच्चों में बाल्यकाल से ही अगर इस पर इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाने से किशोरावस्था तक अनुशासन रहने की कला बच्चों में आ जाती है।
आज इस कार्यक्रम में आयोजन के लिए श्रीमती दीप्ति दुबे, पूर्णेश्वरी बघेल, निवेदिता तिवारी, मनीषा बंजारे आद्यशा पटनायक, नवीन कृष्ण सहाय, चंदन बंजारे, तेजस्विनी, धनेश्वरी, तनु ,प्रियंका, प्रदीप्ति,प्रकृति सुषमा, सुप्रिया ने पहल कर इसे अनेक स्कूल कॉलेजों में किए जाने हेतु बीड़ा उठाया है।