छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा हूं और रहूंगा : अग्नि चंद्राकर


  • जलकी में कृषक विश्राम भवन का भूमिपूजन

महासमुंद। केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चद्राकर ने ग्राम जलकी में कृषक विश्राम भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।
क्षेत्र के किसानों की मांग पर श्री चंद्राकर ने छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के सीएसआर मद से जलकी में कृषक विश्राम भवन निर्माण की घोषणा की थी, जो अब साकार होने जा रहा है। किसानों के लिए यह बड़ी सुविधा-सौगात होगी।
इस मौके पर श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए जो कदम उठाए हैं, उसकी मिसाल और कहीं और नहीं मिलेगी। बीज एवं कृषि विकास निगम के माध्यम से भी हम किसानों की सेवा कर रहे हैं। श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रशासन को जनता के और करीब ले जाने उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में 5 नए जिलों का गठन किया है। अविभाजित मध्यप्रदेश के वक्त महासमुंद को जिला बनाने के लिए श्री चंद्राकर ने अपने विधायक पद से इस्तीफा भेज दिया था, इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा हूं और रहूंगा।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. रश्मि चंद्राकर ने अग्नि चंद्राकर को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से जनसेवा का यह रास्ता चुना। सभा को जिला पंचायत सभापति अमर अरुण चंद्राकर तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पाररंपरिक सुवा-नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, जनपद सभापति त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, बीज निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, धर्मेन्द्र मोहोबिया, पूर्व पार्षद राजू साहू, थलेश चद्राकर, नरेन्द्र चद्राकर, मदन भारती, रवि साहू,
सरपंच रमेश चौधरी , देवचचंद्र निषाद, रामकुमार साहू, अयोध्याप्रसाद पटेल, उमाशंकर साहू, प्रेमसिंग ठाकुराम, दशरथ ध्रुव, गोपी पटेल, लोचन सेन , ताराचंद, चौधरी गिरधारी पटेल, मोतीराम चौधरी, पिताम्बर पटेल, हरिराम यादव, परसराम पटेल, मनोज चौधरी, जनक चौधरी, गोल्डी साहू, गणेश चौधरी, शिव साहू, सावित्री नेताम, कांति निषाद, अंबिका वैभव, जयंत्री यादव, देवकुवंर ध्रुव, ममता देवदास, सत्यानी ध्रुव, बिन्दू साहू, हेमीन यादव, सावित्री ध्रुव, नर्मदा चौधरी, मीरा पटेल, जयति पटेल, सेवती सेन, चंपेश्वरी साहू, सुशीला निर्मलकर, अंजली निषाद, सविता दिवान, चेतन साहू, दशमत, मालती यादव, मंदाकनी साहू,
जगमोहन चौधरी, रामचरण पटेल, ऋषिकुमार चौधरी, देवेन्द्र पटेल, टीकाराम पटेल, लालसिंग ध्रुव, बिसहत ध्रुव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button