प्रवर अधीक्षक डाकघर रायपुर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर एव रक्त दान शिविर आयोजित

रायपुर। भारतीय डाक विभाग कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर रायपुर संभाग रायपुर के द्वारा स्वच्छता पखवाडा के तहत दिनांक 24.09.2022 को निशुल्क चिकित्सा शिविर एव रक्त दान शिविर व कोविड 19 टीकाकरण, बुस्टर डोज शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रायपुर जी०पीओ० मे आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 100 से अधिक विभागीय अधिकारी / कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण बी.पी.,शुगर जांच, हीमोग्लोबिन जांच एवं 20 से अधिक लोगो के द्वारा रक्त दान किया गया साथ ही कोविड 19 बुस्टर डोज टीकाकरण 50 से अधिक अधिकारी / कर्मचारियों का किया गया ।
चिकित्सकीय टीम में डा.अंशुल शर्मा, डा० नरेश साहु ब्लड बैंक प्रभारी डा० नीतु जैन, लैब कम्पयुटर आपरेटरटेक्नीशियन नीतु साहु, फार्मासिस्ट इंदु कुशवाहा, स्टाफ नर्स त्रिवेणी साहु, टीकाकर्मी रीना, माधुरी वर्मा आदि उपस्थित थे।


इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार मिस्त्री निदेशक डाक सेवाये, छ.ग. परिमंडल रायपुर द्वारा रक्त दान व चिकित्सा परीक्षण कराते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्री बी.एल.जांगडे प्रवर अधीक्षक डाकघर रायपुर संभाग रायपुर, श्री आर०पी०वर्मा वरिष्ठ डाकपाल रायपुर जी०पी०ओ०, श्री ए.के.सिंह सहायक निदेशक डाक, श्री के.पी.वर्मा सहायक निदेशक डाक, श्री एन०के०राजपाल सहायक निदेशक, श्री जे०एस०पारथी सहायक निदेशक तथा परिमंडल कार्यालय व रायपुर जी०पी०ओ० के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के द्वारा डाक सुविधा का लाभ लेने पहुंचे ग्राहको को भी जागरूक किया गया जिससे आम जनता के द्वारा भी इस कार्यक्रम का लाभ उठाया गया, इस प्रकार यह कार्यक्रम अत्याधिक सफल रहा भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित किया जाता रहेगा।
