छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं गंगा प्रसाद बाजपेयी राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन


बिलासपुर। देश की आज़ादी में 1942 के आंदोलन में भाग लेने वाले गाँधीवादी 92 वर्षीय समाज सेवक पं गंगा प्रसाद बाजपेयी का मंगलवार दोपहर 3-45 बजे निधन हो गया था । जिनका अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पं देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम में सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में लिपटाकर होमगार्ड पुलिस के जवानों ने गाजे-बाजे के साथ उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान 27 खोली बिलासपुर से निकाली गई। जो मुंगेलीनाका, कचहरी, नेहरू चौक होते हुए कांग्रेस भवन तिलकनगर पहुंची ,जहां पर कांग्रेस व सेवादल के सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस भवन से यह यात्रा अपने भव्य स्वरूप के साथ सरकंडा मुक्तिधाम पहुंची । मुखाग्नि बड़े सुपुत्र रिटायर्ड न्यायाधीश चन्द्र भूषण बाजपेयी ने दी। पत्नी समाज सेविका श्रीमती चन्द्र प्रभा बाजपेयी ,छै पुत्र न्यायमूर्ति चन्द्र भूषण बाजपेयी,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, विद्युत मंडल एस ई चन्द्र मोहन बाजपेयी, अध्यक्ष ज़िला अधिवक्ता संघ चन्द्र शेखर बाजपेयी,पूर्व पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेयी अखिलेश,राज्य क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर चन्द्र नाथ बाजपेयी तीन पुत्रियाँ चन्द्र किरण दिनेश शुक्ला जबलपुर,चन्द्र कला राजेश त्रिवेदी प्रियदर्शनीय नगर,चन्द्र कांता अतुल तिवारी गौरेला पेंड्रा मरवाही पाँच पौत्र वधु श्रीमती आभा चन्द्र मौली, चन्द्र प्रताप, चन्द्र भानू, चन्द्र सौम्य, चन्द्र पीयूष एक पौत्री चन्द्र आर्या सहित समस्त परिजनों ने नम आंखों से अपने घर के मुखिया को अंतिम विदाई दी ।
27 खोली स्थित निवास, कांग्रेस भवन व सरकण्डा मुक्तिधाम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अंतिम दर्शन करने लोगों का तांता लगा रहा। राजनीतिक लोगों में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक क्रमशः धर्मजीत सिंह, शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम शेख नजीरूद्दीन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, सहित बहुतायत में कांग्रेस पार्टी एवं सेवादल के पदाधिकारी, अधिवक्ता गण, शासकीय अधिकारी व कर्मचारी, समाजसेवी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, व्यापारी,ब्राम्हण समाज के मुखिया सहित सभी समाज के प्रतिनिधि गण, नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button