वाणिज्य परिषद द्वारा “नवीन इकाई की स्थापना हेतु कोष व्यवस्था एक अध्ययन” विषय पर सेमिनार

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय में वाणिज्य परिषद द्वारा *नवीन इकाई की स्थापना हेतु कोष व्यवस्था एक अध्ययन* विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ मधुलिका अग्रवाल जो वर्तमान में संकाय अध्यक्ष वाणिज्य में पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर में पदस्थ हैं उन्होंने अपने व्याख्यान में विषय की जानकारी देते हुए बताया कि आप नवीन इकाई की स्थापना कैसे करेंगे साथ ही सबसे पहले कि उद्यमी कौन है तो उन्होंने बताया कि उद्यमी नए संगठन आरंभ करने की भावना को कहते हैं एक तरफ भरपूर लाभ कमाने की संभावना होती है तो दूसरी तरफ जोखिम, अनिश्चितता और खतरे की भी प्रबल संभावना होती है साथ ही उन्होंने उद्यमिता का महत्व ,नवीन इकाई की स्थापना के लिए वैद्यानिक
आवश्यकता क्या होगी, फंड की व्यवस्था कैसे करें और साथ ही उन्होंने उदाहरण के माध्यम से छात्राओं को इसकी जानकारी दी छात्राओं द्वारा पूछे प्रश्नों का उत्तर दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या गुप्ता ,वाणिज्य परिषद के सेक्रेटरी डॉ राजेश अग्रवाल, कविता सिलवाल मान्या शर्मा , ज्योति वर्मा, राबिया खान एवं रात्रि लहरी उपस्थित रहे।

