विश्व के पहले फिजियो “ए ट्रिपल डॉक्टर” उपाधि धारक बने डा.अखिलेश साहू बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

06 मास्टर्स और डबल 02 पी.एच.डी. की डिग्री 04 अलग चिकित्सा पद्धतियों में प्राप्त कर “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन” के गोल्ड एडिशन में अपना नाम दर्ज कराया।


रायपुर। महज 37 वर्ष के डा. अखिलेश साहू, जिनका उद्देश्य विभिन्न बीमारियों को जड़ से खत्म करके, शरीर और मन के सेल्फ हीलिंग पावर को एक्टिवेट करते हुए, हॉलिस्टिक मेडिसिन के तरीके से व्यक्ति को मन, शरीर और आत्मा के इस्तर पर सशक्त बनाते हुए, पूर्ण रूप से निजात दिलाने का है। जिसके लिए डा अखिलेश साहू ने 20 वर्षो की कड़ी मेहनत के बाद यह विश्व कीर्तिमान रचा है।
इनका वर्ल्ड रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के गोल्ड एडिशन में इस प्रकार दर्ज है “फर्स्ट फिजियो इन दिस वर्ल्ड, रिसीव्ड/अर्नड 06 मास्टर्स एंड डबल 02 डॉक्टरेट / पी.एच.डी. इन 04 डिफरेंट हीलिंग सिस्टम्स एस मैनुअल मेडिसिन, नेचर मेडिसिन, माइंड / क्वांटम मेडिसिन एंड एनर्जी मेडिसिन (ए हॉलिस्टिक मेडिसिन/वेलनेस एप्रोच) एट माइंड एंड बॉडी लेवल एट द एज ऑफ 37 ईयर्स एंड एस्टेब्लिश्ड ए टाइटल ऑफ “ए ट्रिपल डॉक्टर” ।
डा. अखिलेश साहू, शंकर नगर, रायपुर में “गोल्डन वेलनेस एंड रिसर्च सेंटर” के फाउंडर / डायरेक्टर है और न्यूरो / आर्थो फिजियोथेरेपी, लाइफ स्टाइल डिजीज, माइंड एवम् हॉलिस्टिक मेडिसिन के कंसल्टेंट है।
ये उपलब्धियां भी है:
• कोरोनाकाल में डा. अखिलेश साहू को कोराेना के मरीजों को नेचुरल तरीके से रिकवर करने के लिए कोरोना वॉरियर के रूप में (रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्लीमेंट्री हेल्थ साइंसेज, वियतनाम) द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
• इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट, छत्तीसगढ राज्य के महासचिव के रूप में दायित्व भी डा. अखिलेश साहू निभा रहे है।
• इनके द्वारा संचालित “गोल्डन वेलनेस एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर” को बेस्ट इन सेंट्रल इंडिया के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
• इनके द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के इस उपलब्धि पर इन्हे डा. किरण बेदी, पूर्व उपराज्यपाल, पुदुचेरी, महाराज कुमार साहिब लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ ऑफ उदयपुर, विल्हेल्म जेज़लर जी, स्विजरलैंड (हेड ऑफ यूरोप), पूनम जेजलर (अध्यक्ष, स्विजरलैंड), श्री शंकर लालवानी, सांसद, इंदौर, श्री मनु श्रीवास्तव, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, श्री वरुण कपूर, आई.पी.एस., डी.जी.पी. द्वारा इंदौर में सम्मानित किया गया।
• छत्तीसगढ राज्य के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत जी, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव जी, पूर्वमंत्री एवम् विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पांडेय जी एवम् अन्य जन प्रतिनिधियो द्वारा इनके उपलब्धि को काफी सराहा गया, शुभकामनाए दी गई और साथ ही छत्तीसगढ गौरव के रूप में सम्मानित किया गया।
• इनका वर्ल्ड रिकॉर्ड एक्डेमिक्स में होने पर कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा इन्हे यूथ आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया।

डा. अखिलेश साहू एक हॉलिस्टिक कंसल्टेंट होने के साथ ही एक क्वांटम एवम् नेचर साइंटिस्ट भी है, जिसमे इनका रिसर्च लगातार चलता रहता है। इनके रिसर्च पेपर्स कई इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशित होते रहते है। इनका उद्देश्य होता है की किस तरह से बॉडी और माइंड को सेल्फ हीलिंग पावर के माध्यम से ठीक किया जाए, जिनके कोई साइड इफेक्ट्स न हो बल्कि ढेर सारे साइड बेनिफिट्स हो। इसी क्रम में विभिन्न बीमारियों को रिवर्स करने की पद्धतियों में सफलता भी पा चुके है।
डा. अखिलेश साहू अपने मिशन “मूविंग भारत हेल्थी” पे लगातार आगे बढ़ते हुए वेलनेस के ऑल 7 डाइमेंशन में काम कर रहे है और साथ ही छत्तीसगढ का नाम विश्व पटल पे अंकित करते हुए काफी गौरव महसूस करते है।