शा.उच्च.मा.विद्यालय पिपरिया वि.ख.पोंड़ी उपरोंड़ा के प्रभारी प्राचार्य ललित कुमार चंद्रा को हटाने की मांग, प्रांगण का व्यावसायिक उपयोग सहित पास करने पैसे लेने का मामला



कोरबा। शा. उच्च. मा. विद्यालय पिपरिया वि.ख. पोंड़ी उपरोंड़ा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रभारी प्राचार्य ललित कुमार चंद्रा को हटाने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन देने की तैयारी कर ली है. समिति के अध्यक्ष द्वारा लिखित पत्र में बताया गया है कि शाला के प्रभारी प्राचार्य के रूप में ललित कुमार चंद्रा के द्वारा स्कूल का संचालन किया जा रहा है जो कि इनके द्वारा स्कूल प्रांगण में व्यवसायिक कार्य जैसे कॉपी,पुस्तक, शीश, ड्राईंग सीट, पेन, आदि का विक्रय अधिक दामों में इनके द्वारा किया जाता है और विद्यार्थियों से अंक सूची के नाम पर 100 रू. टी.सी. के नाम पर 200 रू. और स्कूल फीस भी इनके द्वारा अधिक वसूली किया जाता है और फेल हुए छात्रों को पैसा लेकर पास कराना एवं पूरक परीक्षार्थी को पैसा लेकर पास करना इनका मुख्य व्यवसाय है, नया एडमिशन के विद्यार्थियों को बार बार घुमाया जाता है और बाद में अधिक पैसा लेकर उनका एडमिशन किया जाता है जिसका शिकायत बच्चों व पालक के द्वारा करने पर समिति के सदस्यों ने कई बार समझाया लेकिन माफी मांगने के बाद फिर वही कार्य करता है जिससे पिपरियावासी एवं आस पास के पंचायत के लोग काफी रूष्ठ हैं। और सभी एक राय से इनको हटाने की मांग की है।
पत्र में समिति ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि इस आवेदन पर विचार करते हुए उन्हें तत्काल हटाया जाये।
