रायपुर दक्षिण विधानसभा में AAP से जुड़े प्रदेश के अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग

AAP का छत्तीसगढ़ में बढ़ता कारवां, प्रदेश के प्रतिष्ठित लोगों ने लिए पार्टी की सदस्यता.
रायपुर,28 अगस्त 2022। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ का विस्तार प्रदेश में जोरों पर है। इसी मद्देनज़र रायपुर दक्षिण विधानसभा की मीटिंग रायपुर के पंचशील नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में रखी गयी। जिसमें शहर के अनेक अपने अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आम आदमी पार्टी के रायपुर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सागर क्षीरसागर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी से और दिल्ली तथा पंजाब में पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में पार्टी की सदस्यता लेने वालों का ताँता लगा हुआ है। युवाओं से लेकर व्यापारी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग और बड़े बड़े पदों से रिटायर हुए अधिकारी और कर्मचारी आम आदमी पार्टी से जुड़ रहें हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है उससे निश्चित ही अगले आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश कि राजनीति में बड़ा बदलाव होगा और जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनवायेगी।

आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में धीरज ताम्रकार (लाखे नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष), प्रवीण डहरवाल ( NRI दुबई रिटर्न्न), विजय गुरबक्षानी (बेकरी कारोबारी होलसेल) आदि शामिल रहे।
आज की बैठक की अध्यक्षता बी पी सिंह जी द्वारा की गयी । आम आदमी पार्टी रायपुर दक्षिण विधानसभा का मीटिंग में मुन्ना बिसेन , पवन सक्सेना, सागर क्षीरसागर, रघुवीर सिंह ठाकुर, महेश उपाध्याय, वीरेंद्र पंवार, रघुनाथ यादव, गोलू चंद्राकर, एकांत अग्रवाल, चित्रकांत अग्रवाल, अजय यादव, सलमान खान आदि उपस्थित रहे।

