छत्तीसगढ़ की उर्मिला को “विरूदावली भारत रत्न” सम्मान

रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गाथावली स्वतंत्रता से समुन्नति की इस शीर्षक से 75 महानायक 75 साहित्यकार 75 दिन तक लगातार चलने वाले इस वैश्विक अनुष्ठान में साक्षात्कार , परिचर्चा , वक्तव्य आदि के द्वारा आयोजन को सफल बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान के लिए छत्तीसगढ़ भारत की उर्मिला देवी उर्मि को देश- दुनिया के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों के साथ
विरुदावली भारत रत्न सम्मान 2022- गृहस्वामिनी कलम के सिपाही सम्मान 2022 से विभूषित किया गया है ।
उर्मिला देवी उर्मि ने इस सम्मान के लिए गृह स्वामिनी अंतरराष्ट्रीय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। 1 जून 22 से 15 अगस्त 22 तक अविराम चले इस वैश्विक आयोजन में विश्व के विभिन्न देशों के जाने माने साहित्यकारों ने महान भारत के महानायकों , महानायिकाओं के अमूल्य योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया ।

उल्लेखनीय है कि भारतवर्ष की साहित्यकार उर्मिला देवी उर्मि को हिंदी भाषा और साहित्य की सेवा के लिए तथा सफल मंच संचालन के लिए भारत के विभिन्न मंचों के साथ ही मॉरीशस, इंडोनेशिया , मलेशिया , थाईलैंड , हॉन्गकॉन्ग , मकाउ , बैंकॉक , वियतनाम कंबोडिया , दुबई आदि देशों में भी सम्मानित किया गया है ।आजादी के अमृत महोत्सव काल में उर्मि को मिले इस सम्मान पर रूपेंद्र राज तिवारी , मीता अग्रवाल , महुआ मजूमदार ,श्रवण, राजेश पराते, शुभम साहू अजय सक्सेना , सुषमा सोनी , निवेदिता गांगुली , मिहिर , , आर डी अहीरवार , आशीष, अंजली , उमा , रैना, मनीष मिश्रा, संजीव दुबे आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी हैं ।
