छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ की लागत से रीडिंग रूम का किया भूमिपूजन, गुरूचरण सिंह होरा ने जताया आभार


रायपुर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के पीछे बनने वाले साढ़े छह करोड़ की लागत से रीडिंग रूम के भूमिपूजन के साथ वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह और रूबरू कार्यक्रम में शामिल होने प्रेस क्लब पहुंचे थे इस आयोजन में ग्रैंड ग्रुप के सीएमडी और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा भी अतिथि और प्रेस परिवार के सदस्य के तौर पर शामिल हुए इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन के साथ गुरुचरण सिंह होरा ने आभार जताया ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन होरा का प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अपने संबोधन के दौरान कहा की सबको सवाल पूछने का अधिकार है सवाल तो पूछे जाने चाहिए अगर जवाब नही तैयार नहीं है तो बाद में उसका जवाब दिया जा सकता है

सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल थोड़े मजाकिया लहजे में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन गुरूचरण सिंह होरा को जुगाड़ में माहिर बताया मुख्यमंत्री ने कहा पंजाब के लोगों जैसा जुगाड़ टेक्नालॉजी किसी के पास नहीं होता है इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की वे भी पुरानी दिल्ली से नई दिल्ली तक जुगाड़ में जाते थे
इस मौके पर हंसी मजाक का दौर चलता रहा ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन होरा समेत सभी वरिष्ठ पत्रकार अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब भवन के नव निर्माण को आवश्यक बताते हुए आगे की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के इस निर्णय का स्वागत करते हुए ग्रैंड ग्रुप के सीएमडी होरा ने कहा की मुख्यमंत्री बड़े सहज स्वभाव है उनसे जो भी माँगा जाता हैं उन्हें आसानी से मिल जाता है आज का आयोजन पत्रकारों के लिए कई मायने रखता है प्रदेश के मुखिया के हाथों सबको सम्मानित होने का अवसर मिला वे इस आयोजन के प्रेस क्लब अध्यक्ष और सभी पत्रकारों को बधाई देते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button