विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन नवागढ़ एवं मुंगेली में 20 अगस्त को

विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन 20 अगस्त 2022 दिन– शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से नगर पंचायत प्रांगण बस स्टैंड नवागढ़ जिला बेमेतरा में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज गोंड समाज एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला इकाई बेमेतरा के बैनर तले आहूत है। साथ ही उसी दिन विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला मुंगेली के तत्वाधान में कृषि उपज मंडी प्रांगण मुंगेली में आहूत है। उक्त दोनों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कवासी लखमा जी आबकारी, उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीलकंठ टेकाम जी एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर एन ध्रुव के साथ अन्य अतिथि गण उपस्थित रहेंगे।

