रायपुर इस्कॉन में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं बाल महोत्सव सहित सिंगार मणि लकी मोहंती जी का ओडिसी नृत्य कार्यक्रम



रायपुर। प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी श्रीश्रीराधारस बिहारी इस्कान टेम्पल टाटीबंद द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव बड़े हर्ष ओर उल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।इस जन्म उत्सव के अवसर पर अनेको प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पूरे प्रतियोगिता में अलग अलग जगहो अलग-अलग स्कूलों से भक्त ओर विद्यार्थी इस पावन उत्सव में सममिलित हो रहे है।

जन्माष्टमी महोत्सव के दिन 19 तारीख 2022 को जैसे – रंगोली प्रतियोगिता , पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता , लड्डू गोपाल साज शृग़ार प्रतियोगिता , ५६ भोग लगाओ प्रतियोगिता , केक बनाओ प्रतियोगिता आयोजित है। आज 18 तारीख जन्माष्टमी से ठीक 1 दिन पहले चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई इस उत्सव में रायपुर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने विशेष तौर पर दिव्यांग बच्चों ने सेवा में स्कूल वृंदा नॉटी किड्स स्कूल किरण उमा विद्यालय आदि ने भाग लिया । इस उत्सव ओर प्रतियोगिताओं में श हर के बड़े बड़े स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल हो रहें है कोपल षआणी विशेव स्कूल .डगनिया, शेमरॉक स्कूल .सुंदर नग़र के साथ साथ 150 से भी ज़्यादा बच्चों ने चित्रकला में भाग लिया यह आनंद उत्सव व प्रतियोगिता
इस्कोन मंदिर के अध्यक्ष H.G. सिद्धार्थ स्वामी महराज एवं साथ ही इस्क़ोन यूथ फरोम अध्यक्ष तमाल कृष्णा दास ने ओर उनके टीम ने यह प्रतियोगिता का आयोंजन किया॥ अनन्त शेष प्रभु जी,किरण साहू, तनु भारद्वाज ,मेघ झा , स्नेहा , अनिता साहू आदि समिलित रहे
सिंगार मणि लकी मोहंती जी ओडिशा के से आए हुए हमारे ओड़िसी के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार हैं जिन्होंने दशावताराम मंगलाचरण और गीत गोविंदम पर अपने शिष्यों के साथ प्रस्तुति दी ।