छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

MATS UNIVERSITY में बनी राखियों से सजी फौजी भाइयों की कलाइयां


रायपुरः मध्य भारत की अग्रणी और ख्यातिनाम मैट्स विश्वविद्यालय जो अपनी शैक्षणिक और अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों के लिए सुप्रसिध्द है, एक बार फिर सामाजिक कार्य की दिशा में अपना कदम आगें बढ़ाया है। 10 अगस्त को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मैट्स स्कूल आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी की छात्राओं ने स्थानीय छब्ब् ग्रुप हेड क्वार्टर जाकर सेना के जवानों को स्व निर्मित राखी बांधकर त्यौहार की खुशियां बांटी। विभाग द्वारा दिनांक 8 अगस्त को फौजियों की कलाइयां सजाने के उद्देश्य से राखी बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोंगिता में भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में डाॅ कल्पना चंद्राकर प्राध्यापक लाइब्रेरी एण्ड इनफार्मेशन साइंस तथा डाॅ. मेघना श्रीवास्तव प्राध्यापक लाइफ साइंस निर्णायक की भूमिका में उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता का संचालन मैट्स स्कूल आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी की गतिविधि प्रभारी मिस हेमलता पटेल तथा डाॅ. टीना बूच्चा ने किया। राखी मेंकिग प्रतियोगिता में ठैबण्।-ळ प्प्प् से आदित्य अनिल अचार्या तथा ठब्। प्प्प् से श्रुति चैधरी प्रथम, ठैबण्बे प्प् सें शिव राजभर द्वितीय एवं ठैबण्।-ळ प्प्प् से अर्चना साहू तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रंकार सभी हस्त निर्मित राखियों को फौजी भाइयों की कलाइयों पर सजाने के लिए छब्ब् ग्रुप हेड क्वार्टर के डिप्टी कमांडर श्री शिकरवार जी के विशेष अनुमति से मैट्स विश्वविद्यालय की छात्राओं ने रक्षाबंधन का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया। सभी बहनों ने फौजी भाइयों की आरती उतार कर तथा मुॅह मीठा करा कर पूर्ण विधि से रक्षाबंधन का अपना दायित्व पूरा किया, साथ ही फौजी भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन दोहराया। आयोजित कार्यक्रम में जल, थल एवं वायु सेना तीनों युनिट के जवान उपस्थित थे। तीनों सेनाओं के अधिकारीगण श्री आर. बुधानी, श्री ए. सिन्हा तथा प्रवीण कुमारी ने सभी छात्राओं को उपहार दिया एवं आशीर्वाद देकर विदा किया। कार्यक्रम के अन्त में डिप्टी कमांडर श्री शिकरवार जी ने मैट्स के प्राध्यापक अमित साहू को हर घर तिरंगा अभियान के तहत् तिरंगा भेंट किया। पर्व की गरिमा बनाये रखने के लिए छात्राओं के साथ मैट्स स्कूल आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ. ज्ञानेश श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो.(डाॅ.) के. पी. यादव, डायरेक्टर जनरल श्री प्रियेश पगारिया तथा कुलसचिव श्री गोकुलानंद पंडा ने हार्दिक शुभकामनाएॅ प्रेषित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button