छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
ASB -वीर फाउंडेशन और यारियां इवेंट्स द्वारा पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में “सेंट्रल इंडिया फैशन शो” का आयोजन



रायपुर। फैशन शो ASB -वीर फाउंडेशन और यारियां इवेंट्स द्वारा पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में सेंट्रल इंडिया फैशन शो का आयोजन किया गया इसके जरिए छोटे छोटे बच्चों ने भी अपने मॉडलिंग में जलवा बिखेरा इसके अलावा प्रदेश भर से आए युवा मॉडल भी रैम्प वाक् में “फैशन का जलवा बिखेरते रहे इस प्रतियोगिता में मिस मिस्टर मिसेस और किड्स ने भाग लेकर सभी केटेगरी में दमदार प्रस्तुति देकर सबको आकर्षित किया दर्शक भी लगातार ताली बजाते रहे इसके बारे यारियां इवेंट के डायरेक्टर ने बताया की चार दिनों तक इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें प्रदेश भर प्रतिभागी शामिल हुए इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए सबने पूरी ताकत दिखाई।
