Vice-Presidential Poll : उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ ने मार्गरेट अल्वा को 364 वोटों के अंतर से हराया

नई दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ गए हैं. सूत्रों के हवाले से एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 386 वोटों के अंतर से हरा दिया है. बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. 80 वर्षीय अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. वहीं, धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है.

वहीं विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि TMC ने मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का ऐलान किया है. TRS, AAP, AIMIM और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अल्वा के समर्थन की घोषणा की है. JDU, YSR कांग्रेस, BSP, अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने धनखड़ का समर्थन कर का ऐलान किया था.