छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
पंडित भगवती शुक्ल वार्ड 57 में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा



रायपुर। पंडित भगवती शुक्ल वार्ड 57 के अंतर्गत 44 क्वाटर्स न्यू पेंशनबाड़ा रायपुर में सावन के तीसरे सोमवार भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आदरणीय सभापति श्री प्रमोद दुबे जी सम्मिलित हुए। सभापति श्री प्रमोद दुबे ने भगवान शिव से वार्ड के समस्त नागरिकों एवं समस्त सहरवासियो की विकास की कामना की।


इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के उपाध्यक्ष श्री बाकर अब्बास,गौरी शंकर शर्मा,तरुण सेन,नीतिन पांडे,सी भुअर्या,रींकी पंडित,पल्लवी पांडे,प्रदीप साओ,सुनील गुप्ता,सदाशिव देवेदी एवं पेंशन बाड़ा के नागरिक जन उपस्थित थे।।