भैंसा सेक्टर में आम आदमी पार्टी का बैठक संपन्न।

आरंग- आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में आगामी विधान सभा चुनाव 2028 की चुनावी तैयारी को लेकर अभी से जुट गई है। प्रदेश प्रभारी श्री संदीप पाठक सह प्रभारी श्री मुकेश अहलावत प्रदेश में ससक्त संगठन के निर्माण को लेकर प्रदेश कमेटी के साथ धुंआधार बैठक कर रहे हैं। नतीजा प्रदेश कमेटी अब सक्रिय होकर सभी विधानसभाओं में मजबूत संगठन निर्माण के लिए जुट गये है। आम आदमी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री उत्तम जायसवाल अपनी टीम के साथ विधान सभा आरंग के भैंसा जोन के बैठक में शामिल हुए। उत्तम जायसवाल अपने उद्बोधन में कार्यक्रताओ सें अपील किया कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में जनता के हक अधिकार की रक्षा के लिए जनता की हर मुद्दों पर मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। मजबूत संगठन के सृजन से पार्टी हर मुद्दे पर मुखरता से लड़ाई लड़गे और जनता के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
वही स्थानीय नेता श्री पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री परमानंद जांगड़े ने संगठन सृजन को प्राथमिकता देते हुए संगठन सृजन और विस्तार को योजना बद्ध तरीके से वार्ड, ग्राम, सर्कल और ब्लाक कमेटी का गठन योग्य क्रांति कारी साथी का चयन कर संगठन की ज़िम्मेदारी देने के लिए सुझाव और नाम मांगे समय सीमा में सब मिलजुल कर संगठन विस्तार के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दिलाया। आरंग के क्रांतिकारी साथी द्वारिका नारंग दीपक ओगरे उमाकांत वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि आम आदमी पार्टी के विचार धारा केजरीवाल जी के कामो को आरंग के जन जन तक पहुचाने के लिये छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा निकालने सहित गांव गांव गली खुचे में पार्टी के कार्यकर्ता तैयार करने का संकल्प लिया
बैठक में *कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल स्थानीय नेता पूर्व विधायक प्रत्यासी एवं प्रदेश अध्यक्ष एस.सी विंग श्री परमानंद जांगड़े, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग श्री इमरान खान जी , जिला अध्यक्ष रायपुर श्री नवनीत सिंह नंदे जी जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार श्री भुवनेश्वर डहरिया जीश्री सुरेन्द्र बिसेन प्रदेश सयुक्त सचिव जी श्री नरेंद्र ठाकुर जिला महासचिव श्री शिवशर्मा जी जिला कोषाध्यक्ष सहित आरंग विधान सभा आम आदमी पार्टी के नेता श्री द्वारिका नारंग श्री दीपक ओगरे जी श्री उमाकांत वर्मा श्री राजबंधु नवरंगे श्री छन्नू लाल डहरिया श्री श्रवण वर्मा श्री प्रकाश बांधे श्री देवेंद्र बंजारे श्री भुनेश जांगड़े शैलेन्द्र कुर्रे पंकज वर्मा संजय ब्ररम्हे मंत्रराम बघेल शावंत नौरंगे अनिल बंजारे अमित नौरंगे राधेश्याम लक्ष्मी नारायण माँड़े जसपाल सिंह जांगड़े आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।



