गांव के जीरो शहर मा हीरो के मनोज राजपूत द्वारा जमीनी प्रचार-प्रसार

रायपुर। 9 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में ” गांव के जीरो शहर मा हिरो ” रिलीज होने से पहले मनोज ले आउट के संचालक व फिल्म के निर्माता व हीरो मनोज राजपूत ने ई-रिक्शा से होने वाले प्रचार-प्रसार अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर फिल्म के कलाकार भी उपस्थित थे।
मनोज राजपूत ने बताया कि चूंकि 9 फरवरी को मौनी अमावस्या है और इस दिन उनके जीवन पर आधारित फिल्म ” गांव के जीरो शहर मा हिरो ” छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले वे खुद चाय पर चर्चा के माध्यम से लोगों से मिल -मुलाकात कर रहे है और फिल्म को एक बार जरुर देखने की अपील कर रहे है। छत्तीसगढ़ की जनता के बीच पहुंचने के लिए उन्होंने प्रचार – प्रसार अभियान का जरिया ई-रिक्शा को चुना हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। ई-रिक्शा को चुनने का उनका मकसद यह था कि अधिकांश लोग ई-रिक्शा के माध्यम से आना और जाना करते हैं। फिल्म की हीरोईन नेहा शुक्ला है और मनोज राजपूत के पिता की भूमिका अर्जुन परमार ने निभाया है, इसके अलावा इशिका यादव, धर्मेन्द्र यादव, प्रदीप शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह ,पप्पू चन्द्राकर, संजीव मुखर्जी, विक्की वीरा सहित छॉलीवुड के कलाकारों ने अभिनय किया है।