हादसे के 7 दिन बाद देखे CCTV फुटेज तो उड़ गए होश, बुजुर्ग को पहले स्कार्पियो से टक्कर मार कुचला; फिर चढ़ा दी थी स्विफ्ट कार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मुरैना। मुरैना के माधौपुरा की पुलिया के पास 22 जनवरी को मुन्नालाल शर्मा की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पहले यह मामला सड़क हादसे में हुई मौत का लगा, इसलिए पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज किया, लेकिन घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में जो नजारा कैद हुआ, उसने इस मौत को जघन्य हत्या का मामला बना दिया है।

वीडियो में दिख रहा है, कि स्कार्पियो और फिर स्विफ्ट कार ने बुजुर्ग मुन्नालाल को कुचला था। पुलिस ने एक वाहन की पहचान कर ली है। जीवाजीगंज में एफसीआइ गोदाम के सामने रहने वाले 65 साल के मुन्नालाल शर्मा 22 जनवरी की दोपहर पौने दो बजे के करीब शर्मा कॉलोनी, राठौर मार्केट स्थित अपनी दुकान से उठकर खाना खाने जा रहे थे।
लोग मदद के लिए भागे
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है, कि सड़क किनारे चल रहे बुजुर्ग मुन्नालाल शर्मा को पहले एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी टक्कर मारती है, फिर स्कार्पियो चालक मुन्नालाल पर गाड़ी चढ़ाते हुए उन्हें कुचलते हुए भाग जाता है। यह देख आसपास दुकान व घरों के बाहर मौजूद लोग मदद को भागे।
वीडियो में दिख रहा है, कि स्कार्पियो के पीछे ही धीमी-धीमी गति में एक स्विफ्ट कार आती है, जो स्कार्पियो के कुचलने के कारण घायल मुन्नालाल शर्मा के पास पहुंचते ही रफ्तार में आती है और मुन्नालाल शर्मा को रौंदते हुए भाग जाती है। यह देख आसपास मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं। यह सीसीटीवी फुटेज बालाजी गार्डन के पास लगे एक घर के कैमरे में कैद हुए हैं, जो मृतक के स्वजन ने खोज निकाले। गुरुवार को मृतक के स्वजन थाने पहुंचे।
पहले ही लग रहा था ये हादसा नहीं हो सकता
उस समय पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज कर, इसे हादसा माना, लेकिन हमें पहले से ही लग रहा था, कि यह हादसा नहीं हो सकता। पहले स्कार्पियो ने पिता को कुचला फिर स्विफ्ट कार ने कुचल दिया। वह सड़क किनारे चल रहे थे, यहां सड़क भी बहुत चौड़ी है। घटना करने वाली स्कार्पियो गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी, उसके शीशों पर काली फिल्म थी। – नीलेंद्र शर्मा, मृतक मुन्नालाल शर्मा के बेटे
एक गाड़ी की पहचान कर ली गई है
गाड़ी की पहचान हो गई है, वीडियो देखने के बाद में लग रहा है कि हत्या जैसा मामला है। एक गाड़ी की पहचान कर ली गई है। जिसकी गाड़ी है उसकी मृतक से कोई रंजिश या विवाद नहीं था। अब जांच का विषय है, कि किसी और ने हत्या करवाई है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। – अमित भदौरिया, टीआई, कोतवाली



