छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर मारा… घायल युवक जान बचाने भागता रहा, सड़क पर तोड़ा दम, रायपुर में सरेराह मर्डर से सनसनी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध मुक्त शहर का दावा करने वाली पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती दी है। गुरुवार शाम गुढ़ियारी इलाके के निवासी दुर्गेश साहू की अज्ञात बदमाशों ने सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी। हैरत की बात यह है कि यह वारदात उस समय हुई जब हाल ही में शहर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू की गई है।

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रायपुर: रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दहशत लेकर आई। अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र के निवासी दुर्गेश साहू को निशाना बनाते हुए उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। चश्मदीदों के मुताबिक, हमला इतना अचानक और हिंसक था कि दुर्गेश को संभलने का मौका तक नहीं मिला। अपराधियों ने बेखौफ होकर सरेराह इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

जान बचाने की जद्दोजहद और मौत का तांडव

चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल दुर्गेश अपनी जान बचाने के लिए हमलावरों से बचकर भागने लगा। वह गुढ़ियारी से भागते हुए आजाद चौक थाना क्षेत्र के हाथी चौक पटरी के पास पहुँचा। अत्यधिक रक्तस्राव और शरीर पर गहरे जख्मों के कारण उसकी हिम्मत जवाब दे गई। हाथी चौक के पास पहुँचते ही वह बेदम होकर सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी सांसे थम गईं। पुलिस के अनुसार यह घटना शाम करीब चार बजे की है।

पुलिस की कार्रवाई और अस्पताल में जांच

घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने तत्काल घायल युवक को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) पहुँचाया। हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रारंभिक परीक्षण के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद चौक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमिश्नरी प्रणाली पर उठे सवाल

यह हत्या इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि रायपुर में हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट लागू किया गया है। शहर को तीन जोन में बांटकर बड़े पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। बदमाशों की परेड कराई जा रही है और सुरक्षा के पुख्ता दावों के बीच इस तरह की घटना होना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सेंट्रल जेल अधीक्षक और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Related Articles

Back to top button