IVC 2025: रायपुर में पहली बार आयोजित होगा 56वाँ इंडियन वैल्यूअर्स कांग्रेस
18 से 20 दिसंबर 2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा आयोजन

रायपुर। रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में एस. के. अग्रवाल इंडियन वैल्यूअर्स कांग्रेस के संयोजक, राजीव नूना रायपुर ब्रांच अध्यक्ष एवं प्रकाश अग्रवाल रायपुर ब्रांच सचिव ने बताया कि भारत के वैल्यूएशन प्रोफेशन से जुड़ा सबसे प्रतिष्ठित और दीर्घकालिक राष्ट्रीय आयोजन, इंडियन वैल्यूअर्स कांग्रेस (IVC) का 56वाँ संस्करण आगामी 18 से 20 दिसंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा।जिसमें देशभर से 40 विशेषज्ञ आयेंगे। यह पहला अवसर होगा जब रायपुर इस राष्ट्रीय स्तर के बौद्धिक, पेशेवर एवं नीति-संवाद आधारित सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
संस्थान ऑफ वैल्यूअर्स (Institution of Valuers – IOV) द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय कांग्रेस देशभर के पंजीकृत वैल्यूअर्स, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों, नीति- निर्माताओं एवं उद्योग विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करेगी। सम्मेलन के दौरान वैल्यूएशन पेशे की वर्तमान चुनौतियों, बदलते नियामकीय परिदृश्य, तकनीकी नवाचारों तथा भविष्य की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय आयोजन की गरिमा और महत्व इस तथ्य से और अधिक बढ़ जाता है कि इसके उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी मुख्य अतिथि (Chief Guest) के रूप में तथा माननीय संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि (Guest of Honour) के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियाँ आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री एस. के. अग्रवाल के नेतृत्व में अंतिम चरण में हैं। आईओवी रायपुर शाखा के अध्यक्ष श्री राजीव नूना एवं सचिव श्री प्रकाश अग्रवाल के साथ आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य श्री राकेश गुप्ता, श्री आनंद शर्मा, श्री विपिन शर्मा, डॉ. तविंदर पाल सिंह अरोड़ा एवं श्री हरीश पुरोहित आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को सफल बनाने हेतु निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
यह कांग्रेस संस्थान ऑफ वैल्यूअर्स के नेशनल प्रेसिडेंट श्री थियागराजन एवं जनरल सेक्रेटरी श्री विनय गोयल के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में आयोजित की जा रही है, जिससे आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त नेतृत्व और दिशा प्राप्त हो रही है।
IVC 2025 का विषय
“भारत की विकास यात्रा को गति देना: वैल्यूअर्स की विकसित होती भूमिका – कौशल से विस्तार
तक”
रखा गया है। इसके अंतर्गत वैल्यूएशन पेशे के कौशल उन्नयन, पेशेवर दायरे के विस्तार तथा तकनीक एवं नवाचार के माध्यम से सुदृढ़ और पारदर्शी वैल्यूएशन प्रथाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।
सम्मेलन के दौरान संस्थान ऑफ वैल्यूअर्स द्वारा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ वैल्यूएशन शिक्षा एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे इस पेशे के लिए एक मजबूत एवं सतत शैक्षणिक आधार विकसित किया जा सके।
संस्थान ऑफ वैल्यूअर्स, वर्ष 1968 में स्थापित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था है, जिसके 35,000 से अधिक सदस्य देश के लगभग 90 प्रतिशत वैल्यूएशन पेशेवरों का प्रतिनिधित्व करते हैं। IOV पिछले पाँच दशकों से अधिक समय से सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में नैतिक, पारदर्शी एवं मानक-आधारित वैल्यूएशन प्रथाओं को बढ़ावा देता आ रहा है।
IVC 2025, विशेष रूप से पूर्व-मध्य भारत क्षेत्र में पेशेवर संवाद, ज्ञान-विनिमय और सहयोग को नई दिशा देगा तथा “विकसित भारत @2047″ के लक्ष्य की प्राप्ति में वैल्यूएशन पेशे की भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करेगा।




