छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

पीसीसी चीफ ने की प्रेस वार्ता : SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग,प्रदेश में BLO की परेशानियों को किया उजागर

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया इन दिनों जारी है. इस महाभियान को पूरा करने के लिए डिजिटाइजेशन का कार्य भी धड़ल्ले से चल रहा है. इसी बीच आज PCC चीफ ने प्रेसवार्ता के दौरान SIR की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग भी कर दी है.

बता दें, छत्तीसगढ़ में SIR 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है. लेकिन अब अंतिम तारीख को कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में पीसीसी चीफ बैज ने कहा- “प्रदेश में BLO परेशान हैं. इतने दिनों में काम पूरा नहीं हुआ है. 6 दिनों में और क्या होगा?

उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर तक SIR करना संभव नहीं है. चुनाव आयोग को तारीख आगे बढ़ानी चाहिए. हमारा कंट्रोल रूम बनाने का मकसद यही है, कि कोई व्यक्ति परेशान है तो वहां कॉल करके मदद ले सकते हैं.

वहीं जमीन गाइडलाइन को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि गाइडलाइन दर बढ़ा दी गई है. 10 गुना जमीन की रेट बढ़ा दी है, इससे छोटे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों का घर-जमीन सपना रह गया है. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन में सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

Related Articles

Back to top button