छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

हिन्दी फिल्म जानकी भाग- 1 और छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईया-2 का ट्रेलर लॉन्च 17 अप्रैल को

बुढ़ा तालाब समीप श्याम सिनेमा परिसर में होगा भव्य आयोजन। अमलेश नागेश और दिलेश साहू की जोड़ी स्टेज पर मचाएंगे धमाल।

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार दो मेगा फिल्मों का ट्रेलर एक साथ लांच होगा। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिंदी-छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी भाग-1 और छत्तीसगढ़ी फिल्म गुइया-2 का फर्स्ट ट्रेलर लांच स्थानीय श्याम टॉकीज परिसर में 17 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे से किया जाएगा। इस दौरान दोनों फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार सहित फिल्म की पूरी टीम, निर्माता एवं एक्शन डिजाइनर छत्तीसगढ़ के निर्माता मोहित कुमार साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। गुइया -2 से मुख्य अभिनेता अमलेश नागेश दिलेश साहू की जोड़ी धमाल मचाएंगे।वहीं भारतवर्ष में रिलीज़ होने वाली हिन्दी फिल्म जानकी भाग -1 छत्तीसगढ़ी संस्कृति और रिति-रिवाज को बडे़ पर्दे पर प्रदर्शित करके एक नई पहचान दिलाने को तैयार है।
इस अवसर पर इंडस्ट्री के सीनियर कलाकार, निर्माता, निर्देशकों ने एक ही बैनर की दो बड़ी फिल्म के ट्रेलर एक साथ लांच होने पर इसे छालीवुड इंडस्ट्री के लिए शुभ संकेत बताया है।
निर्माता मोहित साहू ने बताया कि गुइया -2 अगले मई महीने के 2 तारीख की रिलीज होने वाला है, जबकि जानकी भाग-1 को 6 जून को रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button