छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

दुर्ग के हेल्थकेयर फैक्ट्री में लगी भीषण आग………बुझाने में जुटी 4 दमकल की गाड़ियां, मास्क-सिरिंज, ग्लव्स समेत कई मेडिकल सामग्री बनाई जाती है

सच तक इंडिया रायपुर दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। दूर से ही उसकी लपटें दिखाई दे रही हैं। आग बुझाने के लिए 4 फायर-ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। खबर लिखने तक आग बुझाने का काम जारी है।

दरअसल, अकोला गांव में हेल्थ केयर नाम से फैक्ट्री में मेडिकल सर्विसेस में उपयोग होने वाले मास्क, सिरिंज, ग्लव्स और अन्य मेडिकल सामग्री बनाया जाता है। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, आग बुधवार शाम करीब 4 बजे लगी है। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।

उन्होंने बताया कि, सूचना मिलने पर दो दमकल को टीम को रवाना किया। आग काफी बड़ी होने से दो और वाहन रवाना किए गए। 4 दमकल वाहन मिलकर आग बुझाने का काम कर रही है। अभी तक 15-20 दमकल पानी का इस्तेमाल किया जा चुका है, लेकिन आग अभी नहीं बुझी है।

आग फैक्ट्री के गोडाउन में अधिक लगी है। वहां भारी मात्रा में सर्जिकल मास्क रखा हुआ था। उसी में आग लगने से तेजी से फैली। आग इतनी तेज है कि गोडाउन के अंदर फायर कर्मी नहीं घुस पा रहे थे। इसके बाद जेसीबी बुलाई गई और गोडाउन की दीवार को तोड़ा गया। इसके बाद गोडाउन के अंदर की आग को बुझाने का काम शुरू किया गया।

जिस समय आग लगी वहां काफी तेज बारिश हो रही थी। इससे आग तेजी से नहीं फैल पाई। साथ ही साथ दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में भी थोड़ी राहत मिली। कहा जा रहा है कि दो तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button