छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी प्रहलाद चेलक गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वालों पर प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सहित समस्त थाना प्रभारियों को कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 01.08.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत मंदिर हसौद चौक पास दोपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करते *आरोपी प्रहलाद चेलक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 75 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 10,000/- रूपये तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त मोपेड क्रमांक सी जी/04/पी क्यू/9426 जुमला कीमती लगभग 35,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 538/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी– प्रहलाद चेलक पिता पवन चेलक उम्र 21 साल निवासी असौंदा थाना खरोरा जिला रायपुर।

Related Articles

Back to top button