रायपुर लोकसभा में 38 प्रत्याशी मैदान में,23 लाख 75 हजार 379 मतदाता तय करेंगे इनका भविष्य

सच तक इंडिया रायपुर। रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर रायपुर लोकसभा निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ”रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यहां होने वाले तृतीय चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रक्रिया की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 44 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से 6 लोगों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद रायपुर लोकसभा के लिए 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है”.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मुताबिक रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,385 मतदान केंद्र बनाये गये है. वहीं करीब 15 हजार मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 75 हजार 379 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 88 हजार 571 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 86 हजार 504 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 304 है. इसके अलावा रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष आयु वर्ग के 398 और 210 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोट डालने पर सहमति दी है.