हत्या के आरोपी को चंद घंटो के अंदर किया गया गिरफ्तार
सच तक इंडिया रायपुर – इस प्रकार है कि दिनांक 20.04.2024 को चौकी रामनगर क्षेत्र के गोपाल नगर निवासी 65 वर्ष वृद्ध महिला को उसके ही नाती द्वारा टंगिया से मारकर हत्या कर फरार हो गया था। गुढियारी पुलिस टीम द्वारा चंद घंटो के अंदर ही आरोपी दिनेश साहू उर्फ दीनू पिता झरोख साहू उम्र 21 वर्ष साकिन गली नं. 01 गोपाल नगर झोपड पट्टी रामनगर थाना गुढियारी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जो बताया कि दिनांक 20.04.2024 के करीबन 04.00 बजे मृतिका द्वारा पैसा नही देने व गाली गलौच करने की बात को लेकर घर में रखे टंगिया से प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर थाना गुढियारी में अपराध क्र. 321/2024 धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी – आरोपी दिनेश साहू उर्फ दीनू पिता झरोख साहू उम्र 21 वर्ष साकिन गली नं. 01 गोपाल नगर झोपड पट्टी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर