छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

थाना देवेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत से एक व्यक्ति धारदार चाकू के साथ गिरफतार

सच तक इंडिया रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एंव जुआ ,सटटा, चाकू लेकर घुमने वाले अपराधी जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है

इसी तारतम्य में दिनांक 08.04.2024 को थाना देवेंद्र नगर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत देवेंद्र नगर पंडरी शराब भट्टी के पास एक लडका चाकु अपने पास चाकु रखा है जो सभी आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर भयभीत कर रहा कि सुचना पर कार्यवाही करते हुये आलेख महानंद पिता देव चरण महानंद उम्र 21 साल पता आर व्ही एच कॉलोनी जय श्रीराम नगर डब्लू आर एस कॉलोनी खमतराई जिला रायपुर छ0ग0 को एक धारदार चाकु के साथ पकडा गया अवैध रखे चाकु की जप्ती कार्यवाही करते हुये आरोपी विरूद्ध थाना देवेंद्र नगर में *अपराध क्रमांक 151/2024 धारा -25,27 आर्म्स एक्ट अपराध* पंजीबद्ध कर आरोपी को न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी-आलेख महानंद पिता देवचरण महानंद उम्र 21 साल पता आर व्ही एच कॉलोनी जय श्रीराम नगर डब्लू आर एस कॉलोनी खमतराई रायपुर

Related Articles

Back to top button