छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
Trending
2000 का नोट लाना देशहित में था या 2000 का नोट बंद करना देशहित में है-भावेश बघेल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रायपुर। भावेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2000 का नोट लाना देशहित में था या 2000 का नोट बंद करना देशहित में है। समझना मुश्किल है।

हमेशा की तरह PM मोदी का एक और फैसला गलत साबित हुआ। 2000 के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे। याद रहे- नोटबंदी के तानाशाही फैसले के बाद इस नोट को लाया गया था। दावा था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। सारे दावे पलट गए, अब बिना सोचे-समझे लिया गया ये फैसला भी पलट गया। मोदी जी… आपसे गुजारिश है- बचकाने फैसले लेना बंद कीजिए।



