छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
Trending

वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम मे 4 आरोपी जँगली सुअर का शिकार कर माँस पकाते गिरफ्तार

बौखलाहट मे वन परिसर मे गालीगलौच के साथ किया हँगामा खुली गुंडागर्दी वनकर्मियों के साथ महिला पत्रकार से भी बदसलूकी ।

शिखा दास 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिथौरा। स्थानीय वन परिक्षेत्र में जंगली सुअर का शिकार करते त्रिलोचन नायक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।आरोपियों के कब्जे से एक रायफल एवम 5 जिंदा कारतूस जप्त किये गए है।
घटना के सम्बन्ध में स्थानीय रेंजर जे के गंडचा ने बताया कि वन परिक्षेत्र पिथौरा के ग्राम भैंसामाड़ा बांध कक्ष कं. 231 के पास जो कि थाना पिथौरा जिला महासमुन्द से संबंधित है।इस क्षेत्र के खपराखोल परिसर के कक्ष कं. 231 के पास में मंगलवार दिनांक 16/05/ 2023 की रात्रि एक रायफल से जंगली सुअर का अवैध शिकार किये जाने की सूचना मुखबिर मुखबिर द्वारा वन विभाग को दी गयी। जिस पर संज्ञान लेते हुए रात्रि 11.30 बजे घटना स्थल पर वन अमला पंहुचा।घटना स्थल पर आरोपी रामप्रसाद पिता मन्नूलाल पटेल उम्र 28 वर्ष ग्राम झुनगाबारी (पिलवापाली) महावीर यादव पिता परसुराम यादव उम्र 27 वर्ष कमलसिंग ध्रुव पिता भागीरथी ध्रुव उम्र 34 वर्ष ग्राम झुनगाबारी (पिलवापाली) त्रिलोचन नायक पिता स्व० हरियर नायक उम्र 56 वर्ष ग्राम लिमदरहा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के बयान के अनुसार एक अन्य आरोपी सहनू यादव पिता दिलसिंग यादव ग्राम झुनगाबारी (पिलवापाली) , फरार बताया जा रहा है।


राइफल,कुल्हाड़ी सहित 5 कारतूस जप्त:

घटना के मुख्य आरोपी त्रिलोचन नायक पिता स्व० हरियर नायक उम्र 56 वर्ष ग्राम लिमदरहा के पास से घटना स्थल से 01 नग रायफल, 05 नग गोली, 02 नग हंसिया, 02 नग कुल्हाड़ी, 04 नग मोबाईल, लगभग 02 कि. ग्राम पका हुआ मांस, 01 नग गंज व ढक्कन, बिना पका हुआ सुअर का मांस का टुकड़ा लगभग 200 ग्राम, 01 नग छुरी, 02 नग बाईक एच.एफ. डिलक्स (1) CG-06 GG-4953 (2) CG-13 AB-5687 घटना स्थल से जप्त किया गया । जिसमें 01 नग जंगली सुअर Wild boar Sch III का वन्यप्राणी है । जो वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9 39,5051 का उल्लंघन है । धारा 52 के तहत जप्ती की गई एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। जिसके तहत उक्त वन अपराध दण्डनीय है 01 आरोपी सहनू यादव पिता दिलसिंग यादव ग्राम झुनगाबारी ( पिलवापाली) फरार है।बहरहाल वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

मुख्य आरोपी राष्ट्रीय पार्टी से लड़ चुके विधान सभा चुनाव:

शिकार प्रकरण का मुख्य आरोपी त्रिलोचन नायक क्षेत्र में लूँगीवाला के नाम से मशहूर है।जानकारों के अनुसार उसने अबतक दो विधानसभा चुनाव भी लड़े है।

आरोपी व उसके साथ आये कुछ लोगोँ ने वन परिसर मे वन करमियो के साथ जमकर हँगामा किया जमकर त्रिलोचन नायक जोरजोर से पैदल ले चलो डाक्टरी मुलाहिजा व अदालत की जिद मे नेतागिरी दिखाते हुए इतनी भद्दी अश्लील गाली गलौच कर रहा था वन करमियो को कि मौके पर उपस्थित हमारी महिला पत्रकार को शर्मसार ही नही उनको भी भीड ने घेर लिया जिसका विडियों भी है ।

थोडी ही देर मे थाना प्रभारी शिवाकांत तिवारी पहुंचे जब SDO व हमारी प्रतिनिधि शिखा दास ने बताया कि ऐसा हंगामा गुंडागर्दी किये तो TI ने कहा महिला पत्रकार से थप्पड़ मारना था ।

थाना प्रभारी ने कहा कि वन विभाग ARMS ACT के लिए सक्षम है। लायसेंस ना थाना मे आरोपी प्रस्तुत कर पाया ना वन विभाग मे यह रायफल मानव जीवन के लिये घातक । उन्होंने ऐसे सँवेदनशील मामले मे पुर्व से ही सुचित करने के लिये SDO BASANT से कहा । यह बँदुक मानव जीवन के लिये खतरनाक है लायसेंस जरूरी है ।

सत्ता अपराध का गठजोड़ दिखाने की पुरजोर कोशिश के साथ लुँगीवाला त्रिलोचन ही नही उसके बडे भाई ने रेँजर के सामने रेँजर का बयान लेने गई इस प्रतिनिधि से कहा
जब मामला अदालत जाये तब शूँटिग व बयान लेना ।यह आरोपी के बड़े भाई डमरूधर नायक ने बोलकर रेँजर का बयान लेने से रोकने की पहले ही कोशिश किये जो कि शायद सरायपाली में वकील हैं ।

इसमें एक बार बसपा एवम एक बार जोगी कॉंग्रेस ने उसे अपना प्रत्याशी बनाया था। क्षेत्र मे लुँगीवाला त्रिलोचन कहते है ।

SDO U R BASANT ने कहा कि रायफल 5 जिंदा कारतूस व अन्य घातक अस्त्र सहित पकड़ा गया त्रिलोचन नायक को रात डेढ बजे FOREST TEAM ने अन्य 3 आरोपियों के साथ पकड़ा है ।पिछला रिकॉर्ड भी पता किया जाएगा । लिमदरहा करीब 35 km दूर है घटना क्षेत्र से त्रिलोचन आखिर बाँध पिलवा पाली इतनी रात को रायफल साथ क्या करने आया था ??? वन्यजीव हमारी धरोहर है । जघन्य कृत्य है ।

रेँजर व SDO ने कहा कि परिसर में हुई महिला पत्रकार व वन्य कर्मियों गुंडागर्दी गालीगलौच की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी जाएगी । कार्यवाही समुचित हुई है ।अदालत सारे प्रमाण रखे जा रहे ।

मुख्य आरोपी द्वारा व उनके लोगों द्वारा वनपरिसर में गुंडागर्दी अश्लील गालीगलौच की शिकायत। हमारी महिला रिपोर्टर छग के वनमंत्री व महिला आयोग से बताएंगी।

 

Related Articles

Back to top button