छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को भक्त माता कर्मा जयंती की दी शुभकामनाएं

आराध्य माँ कर्मा के जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, नारी सम्मान और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है 

 

रायपुर/2023/ प्रदेश के लोक निर्माण व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 18 मार्च को भक्त माता कर्मा जी की जयंती पर प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने बधाई संदेश में श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज सहित सभी समाजों द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। आराध्य माँ कर्मा ने अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। उनके जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, नारी सम्मान और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है। माँ कर्मा का विराट व्यक्तित्व हम सभी को भक्ति के मार्ग पर चलते हुए लोगों की सेवा करने हेतु सदैव प्रेरित करता रेहगा।

Related Articles

छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

न्यूटेक पब्लिक स्कूल में 7 जनवरी को वार्षिकोत्सव

रायपुर। न्यूटेक पब्लिक स्कूल विकास नगर गुढ़ियारी द्वारा 7 जनवरी को वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा जिसमे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्कूल विगत 12 वर्षों से स्कूल प्रबंधन द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष भी 7 जनवरी को वार्षिकोत्सव मनाया जाना तय हुआ है जिसकी तैयारी में समस्त स्कूल प्रबंधन शिक्षक-शिक्षिका लगे हुए है। ज्ञात हो न्यूटेक पब्लिक स्कूल कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित है जिसमे गुढ़ियारी छेत्र एवँ आस पास के बच्चे अध्ययनरत है जिसमे प्रत्येक वर्ष 15 से 20 बच्चे स्कूल में प्रवीण सूची में अंक प्राप्त करते है। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना में जिन बच्चो के पालक का देहांत हो गया उन्हें स्कूल ट्यूशन फ़िस में राहत एवं छूट प्रदान किया गया है। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम विधायक मा. श्री शिव डाहरिया नगरी प्रशासन श्रम मंत्री सीए श्री अमिताभ दुबे अध्यक्ष रायपुर सीए ब्रांच, संस्थापक ग्रीन , श्रीमति मंजू वीरेंद्र साहू काउंसलर विशेष रूप से शामिल होंगे, शाला प्रंबधन ने स्कूली छात्रों के साथ पालकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

Related Articles

छत्तीसगढ़ताजा खबरप्रमुख खबरें

7 दिन से जारी अनियमित आंदोलन स्थगन

रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग को लेकर 01 सितंबर 2022 जारी आंदोलन आयुक्त रायपुर से मिलने के पश्चात स्थगित कर दिया गया।

ज्ञातव्य है कि महासंघ नियमितीकरण, बहाली/छटनी बंद, अंशकालीन से पूर्णकालीन, आउट सोर्सिंग/ठेका प्रथा बंद करने को लेकर निरंतर संघर्ष रत है तथा 1 सितंबर से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी हड़ताल में थे, इसी क्रम में 5 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकले थे जो 72 घण्टे बाद धरना स्थल मंच पर वापस आये।

प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से आये हजारों अनियमित कर्मचारी स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर वही डटे रहे तथा खाना-पीना, सोना करते हैं।

72 घण्टे तक रास्ता बंद रहने के कारण राजधानी के निवासियों को होने वाली समस्याओं एवँ जिला प्रशासन के सकारात्मक पहल से हड़ताल स्थगित किया गया।

आयुक्त रायपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया तथा 4 सूत्रीय मांग के अतिरिक्त मुख्यमंत्री महोदय से महासंघ के टीम को मिलवाने, आंदोलनरत अनियमित कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने, आंदोलन अवधि का वेतन भुगतान अनुरोध किया गया, जिस पर उनके द्वारा इन विषयों को सक्षम प्राधिकारियों को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही हेतू आश्वस्त किया।

महासंघ अपनी 4 सूत्रीय मांग हेतु प्रतिबद्ध है, और नई ऊर्जा एवं रणनीति के साथ अनियमित आंदोलन को अपनी लक्ष्य तक पहुचाई जावेगी।

महासंघ मीडिया के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता है जो हमारे आंदोलन का कवरेज किया।

Related Articles

छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

इक्विटास की 7वी वर्षगांठ

जांजगीर चाम्पा, 5 सितम्बर 2022। इक्विटास बैंक के 7वें सालगिरह के अवसर पर जांजगीर इक्विटास बैंक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर डीएसपी श्री चंद्रशेखर वर्मा एवम अन्य अतिथिगण में डॉक्टर ए के जगत, डॉ अरविंद राठौर, डॉ सुनील कुमार साहू ,डॉ अरविंद एक्का ,डॉ अभय सिन्हा ,डॉ धर्मेंद्र राठौर,एडवोकेट अमीर पटेल नोटरी ,एडवोकेट अनूप मजूमदार,एडवोकेट लोचन कश्यप,एडवोकेट एल पी कश्यप,अधिवक्ता रमेश कुमार पटेल ,एसडीओ कृषि विभाग एन के भारद्वाज ,पीडब्ल्यूडी एसडीओ मोहित साहू ,इंजीनियर अंशुमाली राठौर, सीए गोपाल अग्रवाल ,सीए कीर्ति अग्रवाल सीए मयंक अग्रवाल,सोनू राठौर, प्रांजल अग्रवाल ,राकेश बैसवार,राकेश रुपवानी ,पंचराम कश्यप,शिवकुमार तंबोली,हेमंत राठौर,अभिलाषा राठौर,हरिशिवा कश्यप,हितेश यादव,रमेश कुमार सोनवानी,आलोक शर्मा,विद्या अग्रवाल,जीतेन्द्र तिवारी ,विनोद कुमार चंद्रवंशी, सनत यादव,विनायक हिवारकर,कौशल हिवारकर,चांदूभाई हिवारकर,ऋषि कुमार अग्रवाल,कृष्ण मिश्रा, अलीमा मिश्रा,विद्या सिंघानिया,शांतिलता खुटिया,दीपाली बिस्वाल,आकाश सिंघानिया,हर्ष पालीवाल,अभिषेक सिंह, पिंकू राठौर,जितेंद्र तिवारी ,अवि सिंह ,विद्या शंकर सिंघानिया ,अनिल कसेर,आंचल राठौर,सोनू राठौर ,जय कुमार लहरे आदि ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


7वें वर्ष में कदम रखते हुए इक्विटास बैंक ने बैंक से जुड़ने के निम्नलिखित 7 कारण बताए।प्रमुख कारणों में : वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा पर आकर्षक ब्याज दरें एवम सामान्य ग्राहकों के लिए विशेष ब्याज दरें शामिल है।

Related Articles

Back to top button