छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

मामूली विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नोहर दास मानिकपुरी गिरफ्तार

घटना के चंद घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपी को

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सच तक इंडिया विवरण – प्रार्थीया चन्द्रकला ठाकुर ने थाना पुरानीबस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भाठागांव स्थित निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का कार्य करती है तथा वही झोपड़ी में रहती है। प्रार्थिया के बगल में निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने आये नोहर दास मानिकपुरी तथा संतोष कुमार भी रहते है। दिनांक 19.11.2024 को प्रार्थिया के बगल में रह रहे संतोष कुमार के झोपडी से मारपीट की आवाज आने पर प्रार्थिया द्वारा बाहर निकल कर देखा गया तो पाया गया कि नोहर दास मानिकपुरी संतोष कुमार के साथ किसी बात को लेकर उससे विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट कर पास रखे फावड़ा(रांपा) से संतोष कुमार के गले एवं शरीर पर गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दिया था। जिस पर आरोपी नोहर दास मानिकपुरी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 505/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह द्वारा अति० पुअ पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अति० पुअ क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थिया, गार्ड एवं आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर घटना में संलिप्त आरोपी नोहर दास मानिकपुरी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी नोहर दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मंें पूछताछ करने पर उसके द्वारा *मृतक संतोष कुमार पिता तुलाराम उम्र 36 साल निवासी ग्राम आशेगा थाना रानीतराई जिला दुर्ग* के द्वारा विवाद करने एवं गाली गलौज करने के कारण हत्या की घटना को अंजाम देना बताया गया है।

जिस पर आरोपी नोहर दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा(रापा) जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी– नोहर दास मानिकपुरी पिता तोषण दास मानिकपुरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोरबा दर्री संजय नगर थाना दर्री जिला कोरबा हाल पता विनायक सिटी भाठागांव थाना पुरानीबस्ती रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानीबस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, कमल धनगर तथा थाना पुरानी बस्ती उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, आर. गितेश बिसेन, दिलीप बघेल, भूनेश्वर ठाकुर, परदेसी राम कटारे एवं सुनील शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Back to top button