छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

टल गया बड़ा रेल हादसा : हीराकुंड एक्सप्रेस की ट्रैक पर रखा था बड़ा पत्थर, एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सच तक इंडिया रायपुर । बिलासपुर कटनी रेल रूट पर बड़ा रेल हादसा टल गया है। अगर ट्रेन ड्राइवर ने ध्यान ना दिया होता, तो बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था। जानकारी के मुताबिक एक युवक ने ट्रेन के ट्रैक पर पत्थर रखकर रोकने की कोशिश की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया गया था। हादसे के वक्त उसी ट्रैक से हीराकुंड एक्सप्रेस गुजर रही थी। उसी दौरान ट्रेन के लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़े पत्थर पर पड़ी, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया।

इस दौरान मौके पर एक युवक भी खड़ा दिखा। सीआरपीएफ की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम पवन सिंह है। आरोपी पेंड्रा का रहने वाला है। उससे पूछताछ चल रही है, हालांकि उसने ट्रैक पर पत्थर क्यों रखा? ये किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं था, मामले की जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button