छत्तीसगढ़ वासियों को जल्द देखने को मिलेगा सत्य घटना पर आधारित फिल्म दंतेला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रायपुर। अरिहान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म दंतेला का आज मुहूर्त रखा गया । मुहूर्त आदर्श नगर मोवा के काली मंदिर में रखी गई। जहां माँ काली का आशीर्वाद लेकर मूवी मेकिंग का कार्य आरम्भ किया गया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत के तमाम बड़े हस्ती शरीक हुए। फिल्म के डायरेक्टर शंतानू पाटनवार ने बताया कि
अरिहान फ़िल्म के बैनर तले बनने जा रही फिल्म दंतेला सत्य घटना पर आधारित फिल्म है जिसमे हॉरर कॉमेडी और ड्रामा भी भरपुर है । फ़िल्म की कहानी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के छोटे से गांव चरचरी गांव की है। फिल्म के लेखक निर्देशक डॉ शांतनु पाटनवार है जो इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी बजट की फिल्म कुरुक्षेत्र 1. कई बालीवुड म्यूजिक एलबम प्रोजेक्ट के साथ साथ कई चर्चित शाट फिल्मों में अपना डायरेक्शन का जौहर दिखा चुके हैं। वही इस फिल्म के लीड रोल हीरो का करेक्टर एवरग्रीन विशाल दिखाई देंगे जो दूरदर्शन के फेमस सीरियल खोपा में लीड रोल के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ छत्तीसगढ़ में आने वाली फेमस कई फिल्मो में अहम किरदार में धूम मचाते दिखेंगे।।
फ़िल्म में लीड अभिनेत्री की भूमिका में बॉलीवुड की राया डिंगोरिया दिखाई देंगी जिन्होंने जी टीवी के कुंडली भाग्य सीरियल में मुख्य भूमिका निभाया है साथ ही कई चर्चित वेब सीरीज में भी अपना एक्टिंग जौहर दिखाया है।
फिल्म में इनके अलावा छत्तीसगढ़ फिल्म में फेमस चेहरे डॉ राज दीवान, विना शेन्द्रे, अनिल सिन्हा, ज्योत्सना ताम्रका और आलोक मिश्रा पर्दे पर दिखाई देंगे।
वही इस फ़िल्म के संगीत में स्वर बॉलीवुड गायक उदीत नारायण ममता शर्मा और छत्तीसगढ़ फ़िल्म के
गायक सुनील सोनी ऋषभ सिंग ठाकुर और अलका चंद्राकर अंकित कठले देने जा रहे है।
फ़िल्म में आर्ट का दारोमदार प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट प्रमोद साहू कर रहे है। वही छायांकन (डीओपी) की कमान अनुराग निर्मलकर सम्हाल रहे है । जिनका साथ धर्मा फिल्म्स के DOP सुखी दे रहे हैं।
वही इस फिल्म में डाइरेक्शन टीम की जिम्मेदारी सुनील साहू, घनश्याम साहू, कौशल उपाधयाय, ऋषभ वर्मा कर रहे है.



