प्रदेश में चौथा स्तम्भ अब भी असुरक्षित?, पत्रकार सुरक्षा कानून सिर्फ कागजों में -मिहिर कुर्मी, प्रदेश मीडिया प्रभारी, AAP
सरकार की पत्रकारों के प्रति संवेदनहीनता से प्रदेश में पत्रकार असुरक्षित?-सूरज उपाध्याय, मुख्य प्रवक्ता, AAP


रायपुर, 23 अगस्त 2025। आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि पत्रकारों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता के कारण आज प्रदेश में कहीं भी पत्रकारों पर हमला हो जा रहे हैं जान से मारने की धमकी दी जा रही है।राज्य में 2023 में मीडियाकर्मियों की प्रताड़ना और उनके साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधेयक पारित किया गया लेकिन अभी भी इसको धरातल पर लागू नहीं किया गया है जो कि सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि सबको याद है कि किस तरह छत्तीसगढ़ ने इस साल एक काबिल पत्रकार खोया है, छत्तीसगढ़ के बीजापुर के टीवी पत्रकार 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से ही अपने घर से लापता हो गए थे,बाद में उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की ओर से अपने मज़दूरों के लिए बनाए गए एक आवासीय परिसर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। क्योंकि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अनेक राज पर्दाफाश करने वाले थे इसलिए उस ठेकेदार ने उनकी हत्या करवा दी थी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने कहा कि कल ही रायपुर में ठेकेदार की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। खराब सड़क निर्माण की रिपोर्टिंग करने पर एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन पर मिली धमकी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ठेकेदार कह रहा है कि वह पत्रकार को सबके सामने गाड़ी चढ़ाकर मार भी सकता है। यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। पत्रकार नागेंद्र निषाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर वार्ड 3 में नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता को लेकर खबर दिखाई थी, जिसके बाद ठेकेदार रजत बंगानी ने उन्हें धमकाया। उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले कुम्हारी जिला दुर्ग के एक आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला से सम्बंधित है महिला पत्रकार निकिता आर. जश्वानी द्वारा एक खबर चलाई गई थी जहां यह आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला द्वारा धड़ल्ले से सील बंद जो की बैंक द्वारा सील किया गया था,लेकिन व्यापारी हरीश शुक्ला द्वारा सील किए गए मील पर गुप्त तरीके से अन्दर काम जारी रखना बताया जा रहा है, तथा इस मिल का वीडियो भी जारी किया गया था, इसी मुद्दे पर कुम्हारी जिला दुर्ग निवासी आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला द्वारा देर रात करीब 11:37 मिनट पर इसी खबर को लेकर महिला पत्रकार से बदसलूकी की गई थी। इस व्यापारी ने पहले तो सेटलमेंट की बात की लेकिन महिला पत्रकार द्वारा मना करने पर बदसलूकी की गई, यही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि एक और मामले में महिला पत्रकार ने कुम्हारी क्षेत्र एक कवरेज के दौरान भी इसी आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला ने महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी। पत्रकार का काम ही है कि सरकार के अच्छे कामकाजों को प्रकाशित करना, या किसी भ्रष्टाचार को उजागर करना, सेटलमेंट करो नही तो जान से मारने की धमकी देना अब कोई नई बात नहीं रह गई है।
आम आदमी पार्टी शासन-प्रशासन से मांग करती है कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और छत्तीसगढ़ में बनाये गए पत्रकार सुरक्षा कानून सख़्ती से लागू करे ताकि पत्रकारों को स्वतंत्र और निर्भीक होकर काम करने का माहौल सुनिश्चित किया जाए।




